
तभी जाकर नगर सरकार अच्छी बनेगी
सारण :- जिले के मशरक नगर पंचायत चुनाव को लेकर को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में छात्रों के बीच जागरूकता अभियान बुधवार को चलाया गया।
इस दौरान छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदान के लिए उनके अभिभावकों को जागरुक करने की बात कही गई है। मौके पर प्रखंड लिपिक दूजा कुमारी,शिक्षक अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा मौजूद रहे।
प्रखंड कार्यालय की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शामिल छात्र- छात्राओं को कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने मतदान की महत्ता को समझाया। नगर पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इसके लिए विद्यार्थियों को कहा कि वे अपने अभिभावकों को अवश्य मतदान के प्रति जागरूक करें। तभी नगर पंचायत में अच्छी सरकार की गठन हो सकती है।
छात्र- छात्राओं को मतदाता जागरूकता अभियान के बारे में समझाया और विद्यार्थियों को बताया कि वे अपने माता-पिता, अभिभावकों को जागरूक करें कि वे नगर पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें। मतदाताओं को जागरूक करने के इस अभियान में विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने पूरे उत्साह से भाग लिया।
मौके पर प्रखंड कल्याण पदाधिकारी रेशमी प्रकाश ने अध्यापकों एवं छात्रों से अपील किया कि लोकतंत्र की मर्यादा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को मतदान करने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
छात्रों से यह भी अपील की गई कि अपने नगर पंचायत की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने के लिए निष्पक्ष ,शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।