
सारण :- जिले के सहाजितपुर थाना क्षेत्र के एनएच 331 पर पिंडरा में रविवार की देर रात में हुई सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान मेढुक़ा गांव निवासी प्रभुनाथ साह का 24 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार बताया जाता है।
घटना के संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि रविवार की देर रात को सोनू सिवान जिले के भगवानपुर से घर लौट रहा था। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होने से वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया। रात्रि के कारण घटना के कुछ देर बाद लोगों का ध्यान सड़क की ओर गया था।
जैसे ही लोग नें गम्भीर रूप से जख्मी युवक को देखा, तों आनन फानन में युवक को पीएचसी भगवानपुर में भर्ती कराया। परिजनों को भी घटना की सुचना दी।
इलाज शुरू होने के कुछ देर बाद युवक की मृत्यु हो गई। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल
सूचना मिलते हीं सहाजितपुर थाने की पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया।