
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के उभवा सारंगपुर गांव निवासी दिनेश साह कों दहेज के लिए पत्नी कों प्रताड़ित करने एवं घर से निकाल देने के मामले में पुलिस ने पीड़िता के पति को गिरफ्तार कर लिया
इस मामले में पीड़िता पिंकी देवी ने दिनेश साह सहित सास ,देवर सहित आधे दर्जन लोगों पर दहेज उत्पीड़न के केस दर्ज कराई थी
वही पुलिस ने धनौती गांव से शराबी पिंटु कुमार सिंह को शराब के नशे में गिरफ्तार कर लिया थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि दोनों को मंडल करा छपरा भेज दिया गया