
सारण :- जिले के मांझी थाना क्षेत्र के कलान बाजार पर सोमवार की शाम सरेआम कट्टा लहराकर लोगों को धमकाने वाला युवक कों मांझी थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक को 24 घण्टे के अंदर कट्टा सहित गिरफ्तार कर लिया।
सामाचार लिखे जाने तक माँझी पुलिस नें गिरफ्तार युवक से पूछ ताछ कर जेल भेजनें के लिए कागजी कार्रवाई में जुटी हुई थी।
गिरफ्तार युवक कि पहचान कलान गांव निवासी मोहम्मद हुसैन का पुत्र शमशेर अली बताया जाता है।
बतादे कि सोमवार की शाम कों कलान बाजार पर आरोपी समशेर अली के द्वारा कट्टा लहराकर लोगो को धमकाने का एक वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वायरल वीडियो के सत्यता की जांच कर माँझी थाना पुलिस ने मंगलवार को कट्टेबाज युवक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस द्वारा युवक को गिरफ्तार कर लेने के बाद स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।