सारण :- जिले के मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छ लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सोमवार को कचरा प्रबंधन के तहत कचरा उठाओ कार्यक्रम का शुरुआत किया गया
इसके तहत प्रत्येक घर नीला और हरा डस्टबिन दिया जा रहा है जिसमें ग्रामीण अपना कचरा रखेंगे जहां से स्वच्छता कर्मी द्वारा उठाव करके पंचायत में बने कचरा प्रसंस्करण इकाई तक लाया जाएगा।
इसका उद्घाटन बीडीओ सुधीर कुमार एवं पंचायत के मुखिया रविता देवी के द्वारा संयुक्त रूप से हरा झंडी दिखाकर किया गया
इस अवसर पर पंचायत सचिव वीरेन्द्र सिंह, उप मुखिया श्याम मांझी , प्रखंड समन्वयक मुन्ना कुमार तथा स्वच्छता पर्यवेक्षक हरिष कुमार ,मुखिया प्रतिनिधि कमलेश प्रसाद ,वार्ड सदस्य राकेश मिश्रा ,घनश्याम कुमार ,सुनिल मांझी ,राजकुमार महतो के साथ सभी वार्ड सदस्य मौके पर मौजुद रहे।
इस दौरान मुखिया के द्वारा उक्त पंचायत लखिया देवी, उमा देवी, रानी देवी ,लाल झड़ी देवी, शीला देवी ,लालझड़ी देवी, नरसिंह महतो, सुशीला देवी ,निर्मला देवी अन्य को नीला और हरा डस्टबिन दिया गया।