विवाहिता नें अपने दो अबोध बच्चियों के साथ चार दिनों तक ससुराल की दहलीज पर बैठी रही।
सारण :- जिले के पानापुर थाना अंतर्गत धनौती गांव में दहेज के लोभीयों के द्वारा दस लाख रुपये की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकाल देने का मामला सामने आया है।
पति की बेवफाई एवं ससुरालवालों की बेरुखी से परेशान विवाहिता अपने छह एवं तीन वर्ष की दो अबोध बच्चियों के साथ चार दिनों से विवाहिता नें अपने ससुराल की चौखट पर जमी है। वही ससुरालवाले नें घर मे ताला लगा फरार बताए जाते हैं।
इस मामले को लेकर पीड़िता अंजलि देवी ने स्थानीय थाने में अपने पति ,सास,ससुर ,देवर सहित आधे दर्जन लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता नें दर्ज प्राथमिकी में कहा कि मई 2015 में उसकी शादी मोहित तिवारी के साथ हुई थी कालांतर में उसने दो पुत्रियों को जन्म दिया विगत डेढ़ वर्ष से मैं अपने पति के साथ दिल्ली में रह रही थी जहां मुझे प्रताड़ित किया जाता था कुछ दिन पूर्व मेरे पति हमे छोड़कर गायब हो गए। थकहार कर मैं दिल्ली से अपने ससुराल धनौती पहुँची जहां ससुरालवालों द्वारा मुझसे दहेज में दस लाख रुपये की मांग कर मुझे घर से निकाल दिया गया है।
पीड़िता अंजलि ने इस मामले में पति मोहित तिवारी ,ससुर उदय तिवारी ,सास गीता देवी ,देवर अंकित तिवारी ,अनीश तिवारी ,पम्पी देवी ,शशिरंजन तिवारी के अलावे इसुआपुर थाने के बजरहिया गांव निवासी मदन ओझा एवं मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव निवासी पंकज दुबे पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मोहित ने दिल्ली में ही दूसरी शादी कर लिया हैं।