
सारण :- मढ़ौरा अमनौर स्टेट हाईवे पर मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार के समीप बाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर बड़ी लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। बताया जाता है कि करीब 12:00 बजे के आसपास फाइनेंस कर्मियों से 12 लाख 27 हजार 9 सौ रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मढ़ौरा पुरानी बाजार स्थित भारत फाइनेंशियल इंक्यूल्जन लिमिटेड के मैनेजर जयश्याम सिंह एवं एक अन्य कर्मी पंचानंद अपनी राशि बैग में लेकर बाइक से एसबीआई में जमा करने जा रहे थे। कुछ ही दूरी आगे बढ़ने पर अपाची बाइक पर सवार तीन युवकों ने आगे से घेरकर रुपए से भरा बैग छीन लिया।
विरोध करने पर अपराधियों के द्वारा फायरिंग कर दहशत फैलाकर कर पूरब दिशा में फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा और थानाध्यक्ष अकील अहमद ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी वहीं पुलिस ने रास्ते में लगे सिसिटिभी फुटेज को भी खंगाला है।
क्षेत्र में पुलिस नें नाकेबंदी कर लुटेरों की तलाश जारी कर दी है। मौके पर पहुंचे डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि लूट की घटना पर पुलिस मौके पर पहुंच जानकारी जुटा रही हैं।