तरैया, सारण।
प्रखंड के नेवारी गांव में रविवार को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जयंती समारोह गायत्री मंदिर परिसर मे मनाया गया। मंजीत कुमार मोहित ने कार्यकर्ताओं को बताया कि आज का दिन बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। क्योंकि आज ही के दिन भारत माता के गोद में एक ऐसे योद्धा का जन्म हुआ जो कि भारत भूमि के लिए अपने राष्ट्र के हित के लिए बहुत ही संघर्ष किए एवं एक ऐसे शब्द एक ऐसे नारा युवाओं के ऊर्जा बढ़ाने के लिए उन्होंने बनाया। तुम मुझे खून दो मैं तुझे आजादी दूंगा। यह नारा युवाओं को क्रांतिकारी बनने के लिए प्रेरित करता रहा और आज भी करता है। उन्होंने ने आगे कहा कि इस देश के लिए जितने भी योद्धा क्रांतिकारी शहीद हुए, बलिदान दिए हैं। उन सभी की जयंती एवं उनकी पुण्यतिथि पूरे देश में मनाया जाना चाहिए और साथ ही देश के प्रत्येक स्कूल एवं कोचिंग सेंटरों में इन योद्धाओं के तस्वीर इनकी जीवनी के साथ लगाई जानी चाहिए और इनकी जयंती एवं उनकी पुण्यतिथि पर पूरे बच्चे बच्चियों को एक विशेष क्लास के तौर पर बताना चाहिए, समझाना चाहिए ताकि आज के जो भविष्य हैं वह सब अपने पूर्वजों को और अपने देश के लिए बलिदान होने वाले योद्धाओं के बारे में जान सकें। कार्यक्रम में मुख्य रूप से
हिन्दू जागरण मंच के मंजीत मोहित सिंह, झुन्नु सिंह, अक्षय प्रताप सिंह, ज्वाला प्रसाद, संजीत, कौशल, कुंदन, विशाल,
मंजीत, सचिन, शशि, आदित्य एव अन्य लोग मौजूद थे।