गोपालगंज :- जिले से लूटे गए ट्रक को मुफस्सिल पुलिस ने शुक्रवार की सुबह नगर के बाजार समिति के पास से बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एक युवक को नहीं हिरासत में लिया है।
हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के शाजापुर जिला के कुलाई मंडी से ढाई लाख का प्याज लोड कर ट्रक समस्तीपुर के लिए चला था। शुक्रवार की सुबह लगभग चार बजे ट्रक गोपालगंज के मोहम्मदपुर पहुंचा तो पुलिस की वर्दी में कुछ अपराधियों ने ट्रक को लूट लिया। ड्राइवर और कंडक्टर के हाथ पैर बांधकर एक किलोमीटर के अंतराल पर दोनों को फेंक दिया।
राहगीरों की मदद से कंडक्टर कों बंधन से मुक्त किया। उसने राहगीरों के मोबाइल फोन से ट्रक मालिक लखनऊ के रहीमाबाद निवासी रिजवान अहमद को ट्रक लूटनें की सूचना दी।
बताया कि बदमाशों ने उसका और ड्राइवर का मोबाइल फोन तथा 30 हजार रुपये भी ट्रक के साथ लूट लिया है। ट्रक में लगे जीपीएस से मालिक को पता चला कि ट्रक बेतिया के बाजार समिति के पास है। तब उसने इसकी सूचना मुफस्सिल पुलिस को दी। सूचना पर मुफस्सिल पुलिस नें ट्रक को बरामद कर लिया।
मौके से एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। मुफस्सिल थानाध्यक्ष उग्र नाथ झा ने बताया कि लूटे गए ट्रक को बरामद कर लिया गया है। एक युवक को हिरासत में लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवक उमेश राम है। वह पूर्वी चंपारण का रहने वाला है। मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही हैं।