सारण :- मढौरा अवर प्रमंडल विद्युत आपूर्ति केन्द्र के मढौरा ग्रामीण के कनीय विद्युत अभियंता राजीव कुमार ने प्रखंड के विभिन्न गांवों में छापामारी कर बिजली चोरी करते हुए पाए जाने पर चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है।
चोरी पकड़ने के लिए गठित टीम द्वारा प्रखंड के सलिमापुर गाँव में रोहित गिरि के घर में जांच की गई जहाँ एलटी लाइन से टोका फंसाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनके द्वारा पूर्व में बिजली का बकाया 9608- रुपये होने की वजह से दिनांक 31-1-2020 में संबंध विच्छेद कर दिया गया। बिना रसीद कटाए इनके द्वारा 156 वाट विद्युत की चोरी की गई है। अनिल गिरि द्वारा भी टोका फंसाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़ा गया। इनके द्वारा पूर्व में 12777- रुपया बिजली बिल का बकाया होने की वजह से दिनांक 31-1-2020 को विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया गया था।
इसके बावजूद भी इनलोगो के द्वारा रसीद नहीं कटाया गया और पोल से टोका फंसाकर कर 67 वाट की बिजली चोरी करते पकड़ा गया। गठित टीम द्वारा पियरपुरवां के जगन छपरा निवासी योगेन्द्र राय की पत्नी प्रेमा देवी के घर की जांच की गई।
जिनका बिजली बिल बकाया 5074- रुपये होने के कारण इनके घर का विद्युत संबंध विच्छेद दिनांक 10-3-2021 को कर दिया गया था इसके बावजूद टोका फंसाकर इनके द्वारा लगभु 78 वाट बिजली की चोरी की गई है। ओल्हनपुर गाँव में मुकेश राय द्वारा मीटर से बायपास कर घर में बिजली की चोरी करते हुए पकड़ा गया इनके द्वारा 22996- रुपये राजस्व की क्षति पहुंचाई गई है।