सारण, तरैया।
सारण जिले के तरैया प्रखंड में तरैया मसरख मुख्य पथ एसएच 73 पर रामबाग में श्री विनायक योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन गुरुवार को हुआ। भाजपा नेता संजय सिंह के रामबाग स्थित अवासीय परिसर में खुले चिकित्सा केंद्र का उद्घाटन बापूधाम आनंदोत्सव मोतिहारी से आए योगगुरु सुशील मिश्र उर्फ योगा बाबा एवं असम भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजय सिंह समेत अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित करके किया तथा मौके पर उपस्थित लोगों को योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा के महत्व के विषय में बताया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योगगुरुओं ने कहा कि आजकल भागदौड़ की जिंदगी में हम लोग अपने स्वास्थ्य के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं और नजरअंदाज करने के कारण छोटी-छोटी बीमारियां बढ़ते बढ़ते बड़ी बीमारियों का रूप ले लेती है जिसे अन्य पद्धतियों से इलाज करा कर अपना कीमती समय और पैसा गवां बैठते हैं। जबकि योग एक प्राकृतिक साधन है जिसे करने से मनुष्य हमेशा निरोग रह सकता है।
उद्घाटन के मौके पर केंद्र के संचालक योग गुरु नितेश तिवारी ने बताया कि इस योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केंद्र में तमाम तरह की बीमारियों का इलाज योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति से किया जाएगा। वहीं आगामी एक सितंबर से संकट मोचन घंटी बाबा मंदिर परिसर में नियमित योगा क्लास चलाई जाएगी जिसमें महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग सत्र का संचालन किया जाएगा। मौके पर बापूधाम आनंदोत्सव योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान मोतीहारी से आए योगी शैलेंद्र कुमार गिरी, योगगुरु शशि प्रकाश तिवारी, कुमारी खुशी, गणेश तिवारी, मुन्ना तिवारी, गुड्डू तिवारी, अमरनाथ सिंह, प्रियांशु तिवारी बिरु बाबा समेत सैकड़ो लोग उपस्थित थे।