विकास करने का जज्बा हों जो जंगल में भी मंगल हो जाता है वर्षों से सड़क पर बरसात के जमें पानी की निकासी की बड़ी समस्या थी उसको मुखिया ने स्थानीय लोगों की मदद से बैठक कर समस्या का कराया समाधान।
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के सोनौली पंचायत के मुस्लिम टोला में मस्जिद से लेकर पोखरा होते हुए उर्दू मख्तब तक मुख्य सड़क पर मामूली सा भी बरसात में पानी लग जाता था नाला का निर्माण कार्य होने के बाद भी पानी की निकासी की बड़ी समस्या थी जो लोगों के लिए काफी परेशानी का सबब बनता जा रहा था।
जलजमाव की इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन का ध्यान कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा आकृष्ट कराया गया है, लेकिन प्रशासन ने भी कोशिश की पर निकासी का समुचित समाधान नहीं हो रहा था। यह सड़क दो गांवों को जोड़ती है और मुस्लिम समुदाय के सम्पन्न टोले को जोड़ने वाली सड़क हैं। इस वजह से यह काफी अतिव्यस्त ग्रामीण सड़क है। इसके बावजूद भी पानी का निकास की बड़ी समस्या थी।
पहले के भी पंचायत प्रतिनिधियों ने मामले में पहल की थी पर पक्का समाधान नहीं करा पाए।
बतादे की पानी निकासी को लेकर पहले भी प्रखंड प्रसाशन और थाना पुलिस के साथ बैठक की गई थी पर कोई ठोस सहमति नहीं बन पाई अब पंचायत के नए मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने स्थानीय प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के साथ ग्रामीणों की बैठक कर इसका समाधान कराया और पानी की निकासी के लिए नाला खुदवा निकासी कराया।
ग्रामीणों ने की मुखिया की प्रशंसा।
मौके पर ग्रामीणों ने बताया कि मुखिया ने पत्थर पर लकीर खींचने का काम किया है पानी निकासी की बड़ी समस्या थी वहीं टोला प्रबुद्ध वर्ग के लोगों कों मुखिया ने सबकी सहमति कराई और सफलता से पानी निकासी का कार्य करा दिया। मौके इब्राहिम समद खां,लखन प्रसाद यादव,नसरूदिन खां,साहेब यादव,तुफैल खां, फरहान खा,अरमान खां सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।