सारण :- मढ़ौरा में ए एन एम स्कूल में जीएनएम नर्सों के लिए कैपिंग सेरेमनी का आयोजन प्राचार्या शैल्वी की अध्यक्षता में किया गया। इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम डॉ. गगन कुमार, विशिष्ट अतिथि मढ़ौरा एसडीओ योगेंद्र कुमार और डीएसपी योगेंद्र बैठा ने किया।
इस मौके पर ए एन एम स्कूल मढ़ौरा की प्राचार्य शैल्वी ने नर्सिंग छात्राओं को कैंप पहना अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदारी एवं सच्ची निष्ठा से कार्यों का निर्वहन करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर उपस्थित मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों ने कहा कि मेडिकल प्रोफेशन में नर्स बैकबोन होती है और मरीजों की सेवा में अपना जीवन झोंक देती हैं। इनके लिए मरीजों की सेवा सर्वोपरी होता है। बगैर नर्स के कोई अस्पताल नहीं चल सकता है।
इस मौके पर बी एस सी नर्सिंग कॉलेज दरभंगा की प्राचार्य गुड़िया रानी, ए एन एम स्कूल बैकुंठपुर की शिक्षिका नेहा कुमारी, नर्सिंग स्कूल के कर्मी व अस्पताल प्रबंधन से जुड़े आदि मौजूद थे। मालूम हो कि नर्सिंग छात्राओं के लिए कैपिंग सेरेमनी काफी महत्वपूर्ण होता है। विश्व के सभी नर्सों को इस प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। कैपिंग सेरेमनी के दौरान नर्सिंग छात्राओं को शपथ दिलाई जाती है। पास करने के बाद नर्स शपथ लेती है कि वे बगैर किसी संकोच के अपना जीवन मानव सेवा में समर्पित कर देंगी।