आश्वासनों के बाद भी वेतन नहीं मिलने से नाराज होकर नगर पंचायत क्षेत्र के दैनिक सफाई कर्मचारियों नें किया प्रदर्शन
सारण :- जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य गेट पर एकत्रित होकर सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी कर वेतन दिलाने की मांग की और आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी की कार्य प्रणाली के कारण छः माह से वेतन नही मिलने का आरोप लगाया।
सफाईकर्मियों ने बताया कि वे 24 सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर लगें हैं कुछ दिनों पूर्व भी सफ़ाई कर्मचारियों और ऑफिस स्टाफ ने नगर पंचायत कार्यालय में शीघ्र वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद वेतन नहीं मिला तो एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही वेतन नहीं दिया गया तो नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा।
सफाईकर्मियों ने बताया कि वे गरीब हैं इसी से परिवार का भरण-पोषण चलता है छः महीने से वेतन नहीं मिलने से परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है। आक्रोश जाहिर करने वाले में चंदन कुमार, बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार समेत दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहें।