दो चिकित्सक व लैब टेक्नीशियम मिले अनुपस्थित
सारण मढ़ौरा।
स्थानीय रेफरल अस्पताल का औचक निरीक्षण प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी व बीपीआरओ प्रज्कता साईमिन ने औचक निरीक्षण किया इस दौरान मौके से दो महिला चिकित्सक व एक लैब टेक्नीशियम मौके से अनुपस्थित रहे । निरीक्षण के दौरान अधिकारी व जनप्रतिनिधी ने रेफरल अस्पताल के एक्सरे कक्ष,दवा वितरण कक्ष ,ओपीडी ,लैब ,कार्यालय व लेबर रुम का निरीक्षण किया।
इस संबंध में प्रमुख ने बताया कि निरीक्षण के दौरान साढ़े दस बजे के बाद भी रेफरल अस्पताल में क्षेत्र के कोने कोने से दर्जनों रोगी पहुंचे थे जहाँ मात्र एक चिकित्सक राजीव रंजन ओपीडी में तैनात थे और रोगियों को देख रहे थे अन्य दो महिला चिकित्सक व महिला लैब टेक्नीशियम सुषमा रंजिता भी बिना किसी सूचना के गायब थे जबकि लैब में साफ सफाई से संबंधित निर्देश दिया गया इस दौरान रेफरल अस्पताल के कई कार्यालय भी बंद थे।
इस दौरान अस्पताल के स्टौक पंजी उपलब्ध नहीं रहने की बात कर्मियों ने कही । प्रमुख ने कहा कि रेफरल अस्पताल की उक्त स्थिति के बारे में जिलाधिकारी को सिविल सर्जन को लिखा जाएगा ताकि यहाँ सुधार हो सके ।