
तरैया, सारण
तरैया थाना क्षेत्र के पोखरेड़ा गांव में जमीनी विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में एक महिला समेत दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में पोखरेड़ा गांव के शमशेर अली व उनकी पत्नी शहाना खातून शामिल हैं। बताया जाता है कि सौतेली मां व उसके परिजनों द्वारा जमीनी विवाद में मारपीट कर दोनों व्यक्तियों को घायल कर दिया गया है। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं मारपीट मामले में पीड़ित पक्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।