सारण मढ़ौरा
बिहार सरकार में मंत्री बनने के बाद पहली बार मढ़ौरा पहुंचे कला संस्कृति एवं युवा मंत्री जितेन्द्र कुमार राय का मढ़ौरा में भव्य स्वागत किया गया। मंत्री के स्वागत में जगह जगह ठोल, नगारे बाजे के साथ मंत्री जितेन्द्र कुमार राय को लोगों ने फूल माला से ढ़क दिया।
मढ़ौरा पहुंचते हीं मंत्री जितेन्द्र कुमार राय का मढ़ौरा के धेनुकी चौक के पास स्वागत की शुरुआत हुई। इसके पश्चात गढ़देवी चौक, मुख्य बाजार के अस्पताल चौक, सोनापट्टी, पुल पर, पुराने एसबीआई चौक, अम्बेदकर पार्क , पेट्रोल पम्प के पास, आईटीआई गेट के पास, शिल्हौड़ी चौक, शिवगंज चौक, तेजपुरवां चौक, मिर्जापुर बाजार, इसरौली चौक सहित करीब दो दर्जन स्थानों पर स्वागत किया गया।
कई स्थानों पर बड़ी संख्या में महिलाएं और स्कूली बच्चियां भी पहुंची थी और मंत्री का स्वागत किया।
मंत्री जितेंद्र कुमार राय ने मीडिया से बात चित करते हुए कहा कि इस जिले को राजद से हमेशा कुछ न कुछ मिलता रहा है । राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने इस जिले को बहुत कुछ दिया है जिसे गिनाया जा सकता है। राजद की जब-जब सरकार रही है सारण जिला और मढ़ौरा की उपलब्धियां बढ़ी है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे मढ़ौरा और जिला के विकास के लिए काम करेंगे।
उनका विधानसभा एक बेहतर विधानसभा बने इसके लिए वे अपनी पूरी ऊर्जा और क्षमता से काम करेंगे।
स्वागत करने वालों में नपं निवर्तमान चेयरमैन ललन राय, भूपेश भीम, लक्ष्मी राय, जगरनाथ राय, हरेंद्र राय, अनिल प्रसाद यादव, नगीना राय, मनीष कुमार, ई अंकित कुमार, धनंजय यादव,अखिलेश यादव, चंदन यादव, दिलीप ठाकुर, उपेन्द्र मांझी, गामा सिंह, संजय ठाकुर, संजय सिंह, कुणाल सोनी, मन्टू प्रसाद, सीबी यादव, राजीव कुमार, मुखिया संध के अध्यक्ष परमात्मा राय, सरपंच संतोष राय सहित अन्य लोग भी शामिल थे।