मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना अंतर्गत गांवों में शुद्ध पेयजल आपूर्ति योजना के तहद पानी टंकी का निर्माण कार्य हुआ पूरा।
सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत सोनौली पंचायत के वार्ड-3 में नल जल योजना का कार्य पूरा होने पर बीडीओ मो आसिफ और सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने फीता काट कर किया उद्घाटन। मौके पर बीडीओ मो आसिफ ने स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सात निश्चय योजना के तहत नल जल की टंकी लगी और आज इसकी शुरुआत की जा रही है। जिससे आप सभी को इसका लाभ मिलेगा।
उन्होंने कहा की योजना के तहत पानी टंकी से मिलने वाली निर्मल जल का सही सदुपयोग करें। क्यों की पानी बहुत ही महत्वपूर्ण है। वहीं पंचायत के मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहां जल ही जीवन है। और सरकार ने लोगों के लिए नल जल योजना की शुरुआत की है। जिस लोग इस निर्मल जल की पानी पीकर स्वस्थ रहेंगे।
वही उन्होंने कहा कि सोनौली पंचायत का विकास ही उनकी पहली प्राथमिकता है। मौके पर वार्ड मीरहसन, वार्ड सचिव शंकर ठाकुर,भूमी दाता चन्द्रमा शर्मा के साथ ग्रामीण राजू खा, मेघनाथ तिवारी, मनोरंजन सिंह सहित दर्जनों मौजूद रहें।