सारण :- जिले के मढ़ौरा थाना अंतर्गत अवारी पंचायत के सेमरहिया गांव के वार्ड नंबर 5 में अवस्थित बड़ा तालाब में चिर प्रतिक्षित छठ घाट एवं सेमरहिया ग्रामीण सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।
ग्रामीणों की काफी समय से छठ घाट का निर्माण करने की मांग की जा रही थी। जिसका निर्माण कार्य शुरू हो जाने से ग्रामीणों को संतोष मिला है। वही सेमरहिया गांव के सैकड़ों फिट ग्रामीण सड़क पर अक्सर जलजमाव रहता था। इस जलजमाव होने से ग्रामीणों को आने जाने में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता था ग्रामीणों को निजात दिलाने के लिए सड़क के किनारे पानी निकासी के लिए नाले का भी निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।
ग्रामीण मेवालाल राय, जवाहर राय, राजेश राय आदि ने बताया कि स्थानीय मुखिया के द्वारा सेमरहिया तालाब पर छठ व्रतियों के लिए छठ घाट का निर्माण और सेमरहिया ग्रामीण सड़क के किनारे जलजमाव से निजात के लिए पानी की निकासी के लिए नाले का निर्माण किया जाना एक बेहतर कार्य है। इससे करीब पांच हजार ग्रामीणों को राहत मिलेगी।