सारण :- मढ़ौरा में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी को लेकर अनुमंडल कार्यालय स्थित सभागार कक्ष में सोमवार को एसडीओ योगेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में स्वतंत्रता दिवस पर झंडोतोलन समारोह स्थल पर झंडोत्तोलन की समय सारणी एवं शहर की साफ-सफाई पर चर्चा की गई।
एसडीओ योगेंद्र कुमार ने कोरोना गाइडलाइंस को राज्य सरकार से मिले दिशा निर्देशों को पढ़कर सुनाया और कहा इस बार भी स्वतंत्रता दिवस पर भीड़ भाड़ से बचते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा।इसलिए किसी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम, झांकी आदि की प्रस्तुतिकरण नहीं किया जायेगा।
बैठक में छः स्थानों पर झंडोत्तोलन का समय उपस्थित लोगों की राय से तय किया गया।जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी के आवास से 8:00 बजे पूर्वाह्न में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम प्रारंभ किया जाएगा, उसके बाद क्रमशः एसडीपीओ आवास, रामजीवन सिंह शहीद स्मारक, अनुमंडल पदाधिकारी व एसडीओपी कार्यालय परिसर संयुक्त रूप से, अंबेडकर स्मारक और सरदार पटेल स्मारक पर 09 : 25 बजे झंडोतोलन कर राजकीय झंडोतोलन कार्यक्रम को सम्पन्न किया जाएगा।
उक्त झंडोत्तोलन स्थलों पर साफ सफाई व रंग रोगन की जिम्मेवारी नपं को सौंपी गई। बैठक में शामिल नगर पंचायत के जनप्रतिनिधि, विभिन्न विभाग के पदाधिकारी एवं बुद्धिजीवी वर्ग के गणमान्य लोगों ने अपने अपने विचारों रखे।
मौके पर मढ़ौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा, डीसीएलआर रविशंकर मिश्र,अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी तेजनारायण राय, एडीएम नलिन प्रताप राणा, मढ़ौरा बीडीओ सुधीर कुमार, मढ़ौरा सीओ रविशंकर पांडे , नपं ईओ बीरेंद्र मोहन समेत सरकारी स्कूलों के हेडमास्टर व गणमान्य आदि मौजूद थे।