सारण :- जिले के इसुआपुर प्रखण्ड के डटरा पुरसौली पंचायत के भगवानपुर उत्कर्मीक मध्य विद्यालय के प्रांगण में शिक्षक अभिभावक गोष्टी का आयोजन किया गया जिसमें सौकड़ों अभिभावको ने भाग लिया वही सभी शिक्षकों एवम अभिभावकों ने अपना अपना विचार शिक्षा सुधार के प्रति रखा।
वहीँ अपने पंचायत में लगातर शिक्षा वेवस्था में सुधार के लिए प्रयास कर रहे मुखिया अजय राय ने गोष्टी में भाग लिया और संवाद के दौरान सभी अभिभावकों को शिक्षा ,अनुशाशन,पुस्तक,शारारिक स्वक्षता, उपस्थिती का महत्व बताया और कहा कि अब अपना समाज धीरे धीरे जागरूक हो राहा है।
और यह जागरूकता बरकरार रहा तो हमारा शिक्षित और सम्प्पन समाज की स्थापना का संकल्प अवश्य पूर्ण होगा और अपना पंचायत राज्य में एक उद्धरण होगा।
मौके पर प्रधानाध्यापक नवल किशोर बैठा ,उपेन्द्र साह, विकास कुमार,प्रीति कुमारी ,वार्ड सदस्य मिथलेश शर्मा,प्रतिमा देवी सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए।