सारण :- जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप गुरूवार को दो बाइक की टक्कर मे बाइक सवार पिता पुत्र दोनों घायल हो गए। पिता एवं पुत्र को घायल अवस्था में इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए गए।
जहां दोनों घायल की पहचान धोबवल गांव निवासी स्व नगीना साह का पुत्र 65 वर्षीय लालबाबू साह और लालबाबु साह का पुत्र 20 वर्षीय पंकज कुमार के रुप में हुई।
घायल ने बताया कि उसका दुकान गोढना बाजार पर है प्रतिदिन की भांति वो दुकान पर आ रहे थे तब तक अनियंत्रित बाइक सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर, वृद्ध लालबाबू साह को सिर पर गहरे जख्म के कारण बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। वही मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है।