सारण :- जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत मशरक दक्षिणी मंडल स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुना पांडेय के महाराणा प्रताप चौंक के समीप आवास पर सारण जिला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा,भाजपा पार्टी केंद्रीय किसान प्रकोष्ठ के नेता के बनियापुर विधानसभा में कार्यक्रम एवं प्रवास की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित की।
इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, बजरंग दल के नंदन बाबा के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा ने बताया कि 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को किसान मोर्चा के बैनर तले त्रिपुरा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर साहा जी का आगमन होने जा रहा है, इस दौरान विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
आगमन के समय 28 जुलाई 5:00 बजे शाम को क्षेत्र के भाजपा पार्टी के सभी मोर्चा के तरफ से कार्यकर्ताओं के द्वारा मशरक हनुमान चौक पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद मदारपुर पंचायत अंतर्गत मगुराहा गांव में अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के आवास पर जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि विश्राम मगुराहा ग्राम में ही सभी नेतागण का होगा। 29 जुलाई को बनियापुर में शेड्यूल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं का जायजा लिया जाएगा। सरकार की दी जाने वाली योजनाएं धरातल पर कितना प्रतिशत पहुंच चुका है इस बात की जानकारी सीधे लाभुकों से प्राप्त की जाएगी। बबलू मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी लाभकारी योजनाएं आम जनता के लिए संजीवनी बूटी के समान है।
जिस प्रकार देश कोरोना की महामारी से ग्रसित था, उसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना है चाहे अन्नपूर्णा योजनाएं हो, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना हो, किसान समृद्धि योजना हो, सारी योजनाएं देश की जनता को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा देश की जनता को उपलब्ध होते रहा है।