सारण :- जिले के मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत में निर्धारित 15 बिंदु पर राज्य सरकार के जॉच कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर हुआ जांच। मशरक बीडीओ मो आसिफ द्वारा सात निश्चय, मनरेगा ,स्कूल ,आंगनबाड़ी, जनवितरण सहित अन्य योजनाओं की जांच की गई।
जांच में उ म वि बली बिशुनपुरा का भवन मुर्घटिया के जमीन पर होने की बात सामने आई।
स्कूल के लिए जमीन दाता द्वारा दी गई भूमि वापस लेने के बाद आनन फानन में इस जमीन पर कमरा बनवाने की बात जॉच में सामने आने की बात बीडीओ ने बताया। इसी दरम्यान धूप और बादल की लुकाछिपी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल के बरामदे की जगह बच्चो को पेड़ के नजदीक खुले आसमान के नीचे मध्याह्न भोजन खिलाते देख भड़के बीडीओ ने विद्यालय प्रधान को चेताया।
इधर पंचायत में जलनल की स्थिति काफी दयनीय मिली।
पी एच डी द्वारा कराया गया जलनल के पाइप कही जगह फट गए है जिससे लोगो को पानी नहीं मिल पाता है। जिसे लेकर पीएचडी को जर्जर जल नल को ठीक कराने का निर्देश दिए जाने की बात अधिकारी द्वारा दिया गया। पंचायत में जनवितरण एवम आंगनबाड़ी केंद्र की हालत भी बेहतर नही होने का मामला जांच में सामने आया।