
अजब प्रेम की गजब कहानी प्रेमिका की दो वैवाहिक संबंधों मे दरार डाल चुका था प्रेमी आखिरकार एक सूत्र में बंध गए प्रेमी और प्रेमिका।
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब प्रेम कहानी का मामला सामने आया है जहां अपनी प्रेमिका को पाने के लिए उसके दो दो वैवाहिक संबंधों में दरार डाल चुके प्रेमी ने घरवालों के विरोध के बावजूद भी आखिरकार उसे अपना ही लिया।
सोमवार की शाम मे प्रखंड मुख्यालय स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में उसने प्रेमिका का हाथ थाम लिया।

आपको बतादे की स्थानीय थाना क्षेत्र के रामपुररुद्र 161 निवासी शंकर राय के पुत्र नीरज का उसके गांव स्थित ननिहाल में रहनेवाली मशरक थाना क्षेत्र के हंसापिर गांव निवासी महेश यादव की पुत्री बबिता कुमारी का प्रेम प्रसंग काफी दिनों से चल रहा था। दोनो का प्रेम संबंध दाम्पत्य बंधन में बंधता इससे पहले ही युवती के पिता ने जून 2021 में उसकी शादी मशरक के एक युवक से कर दी इस शादी से नाराज युवक प्रेमिका की ससुराल पहुँच गया जिस कारण युवती के दाम्पत्य जीवन मे दरार पड़ गई और ससुरालवालों ने उसे घर से निकाल दिया।
लोकलाज से बचने के लिए युवती के पिता उसके प्रेमी के साथ शादी को तैयार भी हो गए लेकिन युवक के माता पिता द्वारा दो लाख रुपये दहेज की मांग की जाने लगी जिसे पूरा करने में युवती के पिता असमर्थ थे। दहेज देने में असमर्थ युवती के पिता ने तीन माह पहले अपनी पुत्री की शादी गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थानांतर्गत जगदीशपुर गांव में कर दी लेकिन प्रेमी युवक दुबारा उसकी ससुराल में पहुँच गया एवं युवती एवं उसके पति को जान मारने की धमकी देने लगा।
युवक की धमकी से उसके ससुराल वाले डर गए एवं युवती को घर से निकाल उसे मायके पहुँचा दिया प्रेमी की कारगुजारी से पूरी तरह टूट चुकी युवती अपने पिता के साथ रामपुररुद्र 161 गांव पहुँची जहां पंचायती के दौरान युवक ने उसे पत्नी के रूप में स्वीकार करने की हामी भरी स्वीकारोक्ति कस्वीकारोक्ति के अगले दिन ही युवक अपने फैसले से पलट गया था जिससे आजिज युवती पानापुर थाने पहुँच न्याय की गुहार लगायी इस बीच परिजनों के विरोध के बावजूद सोमवार को नीरज ने बबीता की मांग में सिंदूर डाल आखिकार उसे अपना लिया।