सारण :- पानापुर पीएचसी को सीएचसी में अपग्रेड होने के बावजूद भूमि की अनुपलब्धता के कारण भवन का निर्माण नही हो पा रहा है। अस्पताल के लिए दान की गई जमीन पर सरकारी स्तर पर अवैध कब्जा हो जाने के कारण भवन का निर्माण अबतक शुरू नही हो पाया है।
इसी को लेकर सोमवार को तरैया के पूर्व विधायक मुंद्रिका प्रसाद राय अंचल कार्यालय पहुँचे एवं सीओ से मुलाकात कर सीएचसी भवन निर्माण के लिए की जा रही पहल की जानकारी ली। सीओ रणधीर प्रसाद ने बताया कि सरकारी स्तर पर बने विभिन्न भवनों को तोड़वाए जाने के बावजूद भूमि की कमी हो रही है उन्होंने बताया कि तुर्की पैक्स गोदाम के समीप भूमि की उपलब्धता के बारे में विभाग को प्रस्ताव भेजा गया है।
स्वीकृति मिलने के बाद सीएचसी भवन का निर्माण शुरू हो जाएगा। मालूम हो कि पीएचसी के सीएचसी में अपग्रेड होने के बावजूद भवन निर्माण नही होने से प्रखंड के लोगो को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं नही मिल पा रही हैं।