सारण :- जिले मशरक थाना क्षेत्र के एकावना गांव में मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बन रही सड़क योजना में ठेकेदार के द्वारा अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है।
बताया जाता हैं की ठेकेदार के द्वारा नियमों को ताक पर रख सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा इस मामले में लिखित शिकायत ग्रामीण कार्य विभाग कार्यपालक अभियंता मढ़ौरा को लिखित शिकायत देकर जांच की मांग की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा गांव के मुख्य सड़क एस एच 73 से एकावना गांव होते हुए पश्चिम टोला गांव तक ढ़ाई किलोमीटर के लगभग सड़क निर्माण का कार्य किया जा रहा है। विभाग ने सड़क का निर्माण कार्य सुनिल सिंह को ठेके पर दे दिया है। ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। लेकिन निर्माण कार्य में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि ठेकेदार स्थानीय हैं। और दबंग प्रवृत्ति के हैं जिनके डर से गांव में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है।
गुणवत्ताहीन कार्य होने पर ग्रामीणों ने इसका विरोध भी जताया। लेकिन ठेकेदार ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। जिससे सड़क निर्माण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं रखा,वही ग्रामीणों ने जांच किए जाने की मांग की है। बजरी की मोटाई कम मात्रा की है। सूचना बोर्ड में निर्माण कार्य शुरू होने की तारीख से लेकर सभी आवश्यक जानकारी दी गई है। पर उस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इस तरह से निर्माण कार्य में नियमों की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि एकावना गांव में मुख्य सड़क से आने के लिए जर्जर सड़क थी पर आज सरकार द्वारा टेंडर निकाली गई हैं पर सड़क निर्माण में भारी अनियमितता बरती जा रही है। ग्रामीणों की मांग हैं कि सड़क अच्छी बननी चाहिए ताकि गांव के लोगों को आने जाने में सहूलियत हो।