पंचायत के काम में कमीशन मांगने का आरोप।
सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड क्षेत्र के सतजोरा पंचायत में मुखिया एवं मुखिया के बीच का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है और विगत के दिनों में कई वीडियो उस पंचायत से वायरल होने के बाद सोमवार को सतजोरा पंचायत की मुखिया कंचन देवी ने अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके उपमुखिया का कच्चा चिट्ठा खोला एवं पंचायत में हो रहे सभी विकास कार्यों में उपमुखिया द्वारा कमीशन मांगने का आरोप लगाया।
सतजोरा पंचायत के पिपरा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पंचायत के स्थानीय राजनीति से प्रेरित होकर विरोधी पक्ष के कुछ लोगों के शह पर उपमुखिया द्वारा बार-बार वीडियो वायरल करके अनाप-शनाप आरोप लगाए जा रहे हैं जबकि सच्चाई यह है कि उपमुखिया के द्वारा पंचायत के विकास कार्यों में कमीशन की मांग की जाती है और नही देने पर धमकी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस संबंध में पानापुर थाने में उप मुखिया के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करा चुकी हूं और उसके अलोक में स्थानीय थाने की पुलिस जांच एवं कार्रवाई में जुटी है इसके बावजूद भी उपमुखिया द्वारा अनाप-शनाप आरोप लगाते हुए मेरी छवि धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके खिलाफ मैं और सख्त रुप से कानूनी करवाई करने जा रही हूं।
मौके पर सतजोरा पंचायत के वार्ड सदस्यराहुल कुमार यादव, अमित कुमार सिंह, नासिर खान, मेवालाल महतो, सुनील सिंह, मुकेश कुमार, पंकज सिंह, संजीत कुमार, संजू सिंह समेत पंचायत के अन्य लोग उपस्थित थे जिन्होंने मुखिया की बातों का समर्थन किया।