सारण :- बिहार सरकार के निर्देश पर हर शनिवार को वाहन चेकिंग को लेकर परिवहन विभाग और यातायात पुलिस के द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया जाता है जिसमे आज छ्परा में भी परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद एवं मोटर यान निरीक्षक सन्तोष कुमार सिंह और ट्रैफिक पुलिस के द्वारा बिना हेलमेट के दर्जनों वाहनों और ई रिक्शा चालक को पकड़ा गया जिसमें करीब लाखो रुपए जुर्माने की राशि वसूली गई।
वही पत्रकारों से बात चित करने के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने बताया कि वैसे तो हर रोज जिले भर में वाहन चेकिंग किया जाता है लेकिन बिहार सरकार के निर्देश पर हर शनिवार को विशेष अभियान चलाकर लोगो को परिवाहन के नियम से अवगत भी कराया जाता है और इस तरह के चलाये जा रहे लगातार अभियान से लोगो मे काफी जागरूकता भी आई है।
परिवहन विभाग के तरफ से इस तरह की कारवाई अब लगातार चलेगी वही बात चित करने के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी ने आम जनता से ये आग्रह भी किया है कि सभी लोग सही और सुरक्षित यात्रा कर और परिवहन नियमो का पालन अवश्य करे ताकि दुर्घटनाओं में और भी कमी आए।
वही इस आज के अभियान में नाबालिक ई रिक्शा चालकों की भी रिक्शा जब्त की गई है इस अभियान में चलंत दस्ता सिपाही ओंकार नाथ,सूरज कुमार,शक्ति सिंह,दिनेश कुमार चौधरी,मनोज कुमार सिंह,भरत कुमार,राजीव कुमार सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे ।