न्यूज़ डेस्क:- अब यह लगभग तय हो गया है कि यूपी चुनाव में पीएम मोदी और यूपी के सीएम योगी की बीजेपी के खिलाफ बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी ताल ठोकेगी.. यूपी के किस-किस सीट पर जेडीयू के उम्मीदवार बीजेपी को हराने के लिए मैदान में उतेरेंगे..इसका फैसला आज जेडीयू की लखनऊ बैठक में तय हो जाएगा।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव मे पार्टी की रणनीति बनाने के लिए जेडीयू के यूपी अध्यक्ष अनूप पटेल ने आज लखनऊ में बैठक बुलाई है,जिसमें पार्टी के प्रधान महासचिव और यूपी प्रभारी केसी त्यागी भी शामिल होगें.जेडीयू के नजरिए से लकनऊ की यह बैठक काफी अहम है।इस बैठक में प्रदेश कमिटि विधानसभा सीट की संख्या के साथ ही जेडीयू के संभावित उम्मीदवारों की सूची तय करेगी और फिर उसे केंद्रीय चुनाव समिति को भेजेगी.पार्टी की केन्द्रीय कमिटि इस सूची पर अंतिम रूप से मुहर लगाएगी.
बाइक चोरी की रिपोर्ट लिखाने पहुंचे SSP को दारोगा-सिपाही ने जमकर हड़काया, मांगे सबूत
बताते चलें कि जेडीयू ने यूपी में भाजपा के साथ मिलकर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी और इसके लिए भाजपा से बात करने के लिए जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह को अधिकृत किया था पर भाजपा ने जेडीयू से गठबंधन को लेकर किसी तरह की दिलचस्पी नहीं दिखाई,जिसके बाद पुार्टी के प्रधान महासचिव और यूपी प्रभारी केसी त्यागी ने यूपी में अकेले ही चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी थी.उस समय मीडिया से बात करते हुए केसी त्यागी ने कहा था कि हमने बीजेपी से कम से कम 20 सीटों की हिस्सेदारी मांगी थी,पर बीजेपी इतनी सीटें देने को तैयार नहीं हुई और इसी वजह से जेडीयू ने एनडीए से अलग उत्तर प्रदेश में चुनाव का फैसला किया है।
गौरतलब है कि जेडीयू के यूपी चुनाव लड़ने के फैसले का साइड इफेक्ट बिहार में भी दिख रहा है.एक साथ सरकार चलाने वाली जेडीयू और बीजेपी के शीर्ष नेता अलग अलग मुद्दों पर एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रहें हैं और बीजेपी के नेता तो नीतीश सरकार पर भी इसका असर पड़ने की चेतावनी दे दी है।
इसे भी पढ़ें।
- कोंध,भोरहाँ एवं महम्मदपुर के निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित
- सक्षमता परीक्षा उतीर्ण शिक्षको को औपबंधिक नियुक्ति पत्र किया गया वितरित
- जेडीयू के पूर्व विधायक रामबालक सिंह शादी को लेकर एक बार फिर से चर्चा में हैं।
- दो बच्चों की मां मायके से हुई फरार
- नाबालिग किशोरी की अपहरण मामले में एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार