तरैया, सारण।
प्रखंड के चंचलिया पंचायत के मुखिया नंदकिशोर साह पर चाकू से जानलेवा हमला किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस संबंध में मुखिया श्री साह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को नामजद किया है। आरोप है की 13 जुलाई को डीसीएलआर मढ़ौरा एवं तरैया प्रखंड विकास पदाधिकारी उनके पंचायत में हो रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किए तथा आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के उपरांत वे अपने पंचायत सचिव के साथ तरैया प्रखंड मुख्यालय आ रहे थे।
जैसे ही वे लोग बाइक से चंचलिया चौमुखी के पास पहुंचे की भलुआ शंकर डीह निवासी सरोज महतो अपने ट्रिबर गाड़ी को बाइक के सामने धक्का मारने की नियत से एकाएक रोका। गाड़ी रुकते ही हाथ में चाकू लिए सरोज महतो मुखिया के ऊपर हमला कर दिया। पंचायत सचिव व उनके तत्परता और सूझबूझ से उनकी जान बची। हल्ला सुनकर ग्रामीण आए और बीज बचाव किए।
गाड़ी में एक दूसरा व्यक्ति संतोष शर्मा उर्फ कल्लू शर्मा जो भलुआ शंकर डीह का ही निवासी है सरोज महतो के साथ साथ गाली गलौज कर रहा था तथा उसको मारपीट करने के लिए उकसा रहा था मुखिया श्री साह ने आगे आरोप लगाया है कि ये दोनों व्यक्ति पूर्व से ही फोन पर गाली गलौज करते हैं और बतौर रंगदारी का डिमांड करते हैं। जिसे वे आज तक नजरअंदाज करते आ रहे थे। आज ये लोग पहले गाड़ी से धक्का मार कर हत्या करने और उस में असफल होने के बाद चाकू से वार कर हत्या करने का प्रयास किया।
वहीं दूसरी तरफ सरोज महतो ने प्राथमिकी दर्ज कर चंचलिया मुखिया नंदकिशोर साह को आरोपित किया है। आरोप है कि वे अपने कबाड़ की दुकान पर बैठे थे की चंचलिया दीयर निवासी नंदकिशोर साह कबार दुकान के पास रुके। उनसे पूर्व का बकाया भूसा का रुपया मांग किए। जिस पर वे गाली गलौज करने लगे। गाली गलौज करने से जब मना किया गया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए एवं फैट मुक्का से मारने लगे तथा पॉकेट से बीस हजार रुपये निकाल लिए। हल्ला सुन कर लोग आए और मारपीट होने से बचाया। इस बीच वे अपने परिजनों के साथ घर चले गए। उनके घर जाने के बाद मुखिया नंदकिशोर साह फोन कर 20- 25 लोगों को बुलवा लिया और घर पर चढ़कर गाली गलौज करवाने लगे।
उन्होंने घर में आग लगाने तथा जान से मारने के लिए अपने लोगों से बोला। सरोज महतो ने आरोप लगाया है कि मुखिया और उनके अन्य गुर्गे अपराधी प्रवृत्ति के लोग हैं। इनके खिलाफ अलग अलग थानों में प्राथमिकी दर्ज है। पुलिस दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।