तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के रामपुर केशव और मंझोपुर नट बस्ती में पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब बरामद किया है। वहीं शराब के साथ एक महिला धंधेबाज को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस संबंध में एएसआई अगस्त कुमार सिंह ने तरैया थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की है।
जिसमें कहा गया है कि एएलटीएफ टीम और तरैया थाना पुलिस द्वारा शराब के विरुद्ध विशेष छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान रामपुर केशव गांव में शराब कारोबारी वीरेंद्र मांझी के घर छापेमारी किया गया तो उसके घर के आंगन में एक महिला एक गैलन छुपाने लगी। जिसे महिला सिपाही द्वारा उक्त महिला को पकड़ा गया। पकड़ी गई महिला वीरेंद्र मांझी की पत्नी उर्मिला उर्फ प्रमिला देवी है। जब उसके पास मौजूद गैलन को जांच किया गया तो गैलन से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया। जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर लिया गया।
वहां से चलने के बाद मंझोपुर नट बस्ती में छापेमारी किया गया तो बजीर नट के यहां छापेमारी किया गया तो उसके करकट नुमा पलानी से पांच लीटर देसी शराब बरामद किया गया। हालांकि छापेमारी के दौरान बजीर नट घर पर मौजूद नहीं था। पुलिस मामले में वीरेंद्र मांझी की पत्नी प्रमिला देवी एवं बजीर नट को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज की है। वही शराब के साथ गिरफ्तार महिला को पुलिस कार्रवाई के बाद उसे जेल भेजने की प्रक्रिया में लगी हुई है।