सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड के सलेमपुर गांव में बर्थ डे पार्टी की मिठाई खाने से बिमार लोगों की संख्या लगभग एक सौ पहुच गई है। मेडिकल टीम मौके पर कैंप कर इलाज करने में जुटी हुई है।
बताया जाता हैं की गंभीर स्थिति वाले मरीजो को रेफरल तरैया में रेफर किया जा रहा है। जबकि कुछ लोग अपना नीजी अस्पतालों में इलाज करा रहे है।
बताया जाता हैं की सोमवार की रात सलेमपुर गांव निवासी परीक्षण सिंह के पौत्र एवं गुंजन सिंह पुत्र अयांश का जन्मदिन था। जन्मदिन को लेकर बर्थ डे पार्टी की गई, जिस बर्थ डे पार्टी में मुहल्ले के सभी लोग शरीक हुए।
बताया जा रहा है कि तरैया के एक प्रतिष्ठित दूकानदार से मिठाई, केक एवं समोसा मंगवाया गया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बर्थ डे पार्टी में जितने लोग शामिल हुए उसमें सें कुछ लोगों को मंगलवार की सुबह से उल्टी, दस्त, पेट दर्द एवं बुखार की शिकायत होने लगी। उनलोगों द्वारा स्थानीय स्तर पर इलाज शुरु कराया गया। धीरे धीरे अन्य लोगों में लक्षण आने लगे। जिसके बाद पूरे मोहल्ले में खलबली मच गई। बुधवार की शाम स्थानीय मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह द्वारा इसकी सूचना पानापुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी गई।
सूचना मिलते ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार गौरव एम्बुलेंस से मेडिकल टीम लेकर मौके पर पहुचे एवं अक्रांत लोगों की इलाज शुरु कर दी। इलाज शुरु होने के समय 60 लोग अक्रांत थे। लेकिन गुरुवार की सुबह यह संख्या लगभग एक सौ पहुच गई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इसुआपुर से एम्बुलेंस मंगवाया गया वही स्थिति बिगरने पर लगभग एक दर्जन लोगों को रेफरल अस्पताल तरैया रेफर किया गया कुछ लोग नीजी अस्पतालों में पहुचकर इलाज कराने लगे है।
बीडीओ राकेश रौशन सीओ रंधीर प्रसाद थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह मौके पर कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए थे। इस बीच जिले से जिले से डीपीसी एवं डीपीएम पहुचकर वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
जानकारी के अनुसार अक्रांत लोगों के नाम
वशिष्ठ चौबे, चिरंजीवी देवी, शनम कुमारी, मधु देवी, दिब्या कुमारी, अंकुश कुमार, शिवम कुमार, प्रभावती देवी, निमी देवी, रीता देवी, ब्यूटी कुमारी, मिस्टी कुमारी, योगेंद्र चौबे, राहुल चौबे, निलू कुमारी, आरती कुमारी, सुमन देवी, आलोक कुमार, बबुंती देवी, आयुष कुमार, अंकुश कुमार, गौतम चौबे, रामपरीक्षण सिंह, राधा देवी, रविना सिंह, रुपेश कुमार, नवल सिंह, उषा देवी, शालू कुमारी, निशा कुमारी, प्रीति देवी, अखिलेश सिंह, शिया सुंदरी, सोनी देवी, सोनालिका कुमारी, मनोज सिंह, उदय सिंह, प्रिंस कुमार, प्रियांशु कुमारी, मनोज सिंह, रंजू देवी, अंकिता कुमारी, खुशी कुमारी, सौरव कुमार, राजकिशोर सिंह, मंजू देवी, सपना कुमारी, काजल कुमारी, उज्जवल कुमार सिंह, बिंदी कुअर, रौशनी देवी, रासबिहारी सिंह, मालती देवी, जया कुमारी, रौशन कुमार, लवली सिंह, शिल्पी कुमारी, आदर्श कुमार, अंकिता कुमारी, दिनेश सिंह, बबीता देवी, बच्ची देवी, रामदयाल सिंह, काजल कुमारी, निलु कुमारी, आकाश सिंह सहित कई अन्य अक्रांत है। जिनका इलाज चल रहा है। अधिकांश लोगों की स्थिति में सुधार हो रही है। जबकि कई लोगों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।
खाद्य संरक्षा अधिकारी ने तरैया के मिष्ठान दूकान से लिया नमूना
बतादे की पानापुर के सलेमपुर गांव बर्थ डे पार्टी मिष्ठान खाने बिमार होने की सूचना मिलने पर गुरुवार की दोपहर खाद्य संरक्षा अधिकारी सह अभिहित अधिकारी नारायण राम सलेमपुर गांव पहुचे। घटना क्रम की जानकारी लिए। इस दौरान घरवालों ने बताया कि तरैया बाजार स्थित सोनू मिष्ठान भंडार से मिठाई की खरीदारी की गई थी। इसी मिष्ठान को खाने से लोग बिमार हुए है। आयोजक के यहां मिष्ठान का सेम्पल नही मिल पाया जिसके बाद खाद्य संरक्षा अधिकारी तरैया स्थित सोनू मिष्ठान के पास पहुचे एवं दूकान में मौजूद मिष्ठान का नमूना प्राप्त किया। खाद्य संरक्षा अधिकारी ने बताया कि सेंपल जप्त कर लिया गया जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।