◆ समारोह का शुभारंभ लोकगायक कवि सत्येंद्र दूरदर्शी एवं लोक गायिका पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह के स्वागत गीत से हुआ
सारण, छपरा।
मशरक थाना से स्थानांतरित थानाध्यक्ष राजेश कुमार का सम्मान सह विदाई समारोह एवं नवपस्थापित थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्र के स्वागत समारोह का आयोजन थाना परिसर में किया गया। बैंडबाजा के साथ थाना क्षेत्र के प्रतिनिधि, प्रबुद्ध जन और आम लोगो के द्वारा नए थानाध्यक्ष का हर्षोल्लास के साथ स्वागत और स्थानांतरित थानाध्यक्ष को भावुक होकर विदाई किया गया। कार्यक्रम के दौरान अंगवस्त्र देकर व फुलमाला पहनाकर सम्मानित करने की होर लगी रही। समारोह का शुभारंभ लोकगायक कवि सत्येंद्र दूरदर्शी एवं लोक गायिका पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह के स्वागत गीत से हुआ। विदाई सह स्वागत समारोह की अध्यक्षता प्रखण्ड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू ने किया। उपस्थित वक्ताओं ने अपने संबोधन में थानाध्यक्ष राजेश कुमार के लगभग डेढ़ साल में थाना क्षेत्र में किये गए कार्यों की भूरी भूरी प्रसंसा की। वही नए थानाध्यक्ष रितेश मिश्रा से बेहतर पुलिस पब्लिक रिलेशन की उम्मीद जताई। समारोह में प्रखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष संतोष कुमार, पूर्व मुखिया छोटा संजय, बीडीसी संजय सिंह, बीडीसी चन्द्रमोहन शर्मा, प्रखंड सरपंच संघ के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संरक्षक सरपंच बिनोद प्रसाद, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू खान, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, डुमरसन मुखिया बच्चलाल साह, चाॅदकुदरिया मुखिया धर्मेन्द्र कुमार माॅझी, कर्णकुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, नवादा के मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश सिंह, दुरगौली पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह, जजौली मुखिया प्रतिनिधि वरुण कुमार राय, सेमरी मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, डुमरसन पंचायत के अकबर अली, चरिहारा के समाजसेवी पुटूक सिंह, सीबीएफ के मालिक जुगलकिशोर सिंह, ठीकेदार श्रीराम सिंह, मशरक तक्थ के समाजसेवी मुकेश कुमार सिंह, पदुमपुर के अनिल सिंह, प्रखंड उपप्रमुख प्रतिनिधि रणधीर राय, बहरौली पंचायत के समाजिक कार्यकर्ता मुकेश कुमार ओझा मशरक पूर्वी के सरपंच प्रतिनिधि अवधेश प्रसाद सहित मशरक थाना के एसआई लक्ष्मण प्रसाद, पीएसआई आशुतोष कुमार, पीएसआई अंजली कुमारी, पीएसआई मधु कुमारी, एसआई बाल्मीकि प्रसाद, एएसआई उपेन्द्र कुमार यादव, एएसआई हरेन्द्र कुमार, एएसआई सुमन कुमार, एएसआई प्रमोद कुमार मुख्य रूप से उपस्थित रहे। धन्यवाद ज्ञापन बहरौली बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा ने किया।