पटना डेस्क-
जमुई के सिमुलतला आवासीय विद्यालय के 2023-24 सत्र के लिए कक्षा 6 में नामांकन का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। नामांकन के लिए 15 जुलाई से 4 अगस्त तक फॉर्म भरा जा सकता है। इसकी जानकारी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने दी है। इस संबंध में आनंद किशोर ने बताया कि छात्र -छात्राओं के नामांकन के लिए 60-60 सीटें निर्धारित हैं। ऑनलाइन आवेदन बिहार बोर्ड के पोर्टल पर जाकर करना होगा।
नामांकन के लिए पात्रता
आवेदक की आयु 1 अप्रैल 2023 को न्यूनतम 10 वर्ष तथा अधिकतम 12 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदक बिहार राज्य के मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा पांच में अध्ययनरत होना चाहिए।
परीक्षा शुल्क
अनारक्षित/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग एवं पिछड़ा वर्ग के लिए-200 रु
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के लिए – 50 रु
नामांकन की प्रक्रिया
नामाकन के लिए आवेदक को सबसे पहले प्रारम्भिक परीक्षा देनी होगी । प्रारंभिक परीक्षा में चयनित अभ्यर्थी को मुख्य परीक्षा में शामिल होना होगा। मुख्य परीक्षा में चयन के बाद ही नामांकन हो पाएगा। प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा 150-150 अंक की होगी। प्रारम्भिक परीक्षा की संभावित तिथि 20 अक्टूबर 2022 है, जबकि मुख्य परीक्षा के लिए संभावित तिथि 22 दिसंबर 2022 है।