सारण डेस्क:- बड़ी खबर सारण जिले में मसरख से आ रही है। आपको बता दें कि आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के दो कर्मचारी लगभग 50 लाख रूपए लेकर फरार हो गए हैं। इस संबंध से फाइनेंस कंपनी के मैनेजर मुकेश कुमार ने स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
प्राथमिकी में कहा गया है कि कंपनी ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को ईएमआई पर स्व रोजगार के लिए ऋण देती है. ये कंपनी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से रजिस्टर्ड है. कंपनी में काम कर रहे छपरा जिले के मीरा मुसहरी खैरा निवासी साजन कुमार सिंह (पिता संजय कुमार सिंह) और छपरा के ही अभिमान अमनौर निवासी गौरव कुमार (पिता अनिल कुमार) ने 87 गरीब ग्रामीण महिलाओं के खाता नंबर बदलकर अपने परिचित और रिश्तेदारों के खाते में रुपये ट्रांसफर कर लिए।
जिससे कंपनी को बड़ा नुकसान हुआ और गरीब महिलाओं को ऋण नहीं मिल सका. प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस एएसआई आशुतोष कुमार के नेतृत्व में जांच में जुटी है है कि इतनी बड़ी गड़बड़ी कैसे हुई और इसको रोकने के लिए संबंधित अधिकारियों ने कदम क्यों नहीं उठाए?