बिहार डेस्क। किसी शायर ने ठीक ही कहा था कि हमें तो अपनों ने लुटा गैरों में कहां दम था, मेरी कस्ती डूबी थी वहां जहां पानी कम था। मामला अररिया का हैं। यह शायरी आरती कुमारी के प्रेम कहानी में सटीक बैठ रहा है।
मृतक छोटू कुमार की प्रेमिका आरती कुमारी के अपने ही सगे संबंधियों ने मिलकर प्रेमी को मार दिया साथ ही आरतीकी हत्या करने की नाकाम कोशिश किया। प्रेमिका ने अपनी जान तो काफी मुश्किल से बचा ली लेकिन अपने प्रेमी छोटू कुमार नहीं बचा पाई। हालांकि प्रेमिका ने उसे बचाने का काफी प्रयास किया लेकिन दूसरे कमरे में बंद रहने के कारण ज्यादा कुछ नहीं कर पाई। अपनी जान बचाने के क्रम में आरती को भी काफी गंभीर चोटें आईं है और प्रेमी के मौत का सदमा उनके स्वास्थ में गंभीर गिरावट आ गया।
मृतक छोटू के पिता ने दिखाई दरियादिली, करा रहे हैं प्रेमिका का इलाज
एक तरफ प्रेमिका के पिता तथा अन्य सगे संबंधियों ने मिलकर किया जल्लादों वाला काम वहीं प्रेमी के पिता दिखा रहे हैं दरियादिली, अपने पुत्र की हत्या का गम लिए पुत्र की प्रेमिका के इलाज पूर्णिया के एक निजी नर्सिंग होम में करा रहे हैं कि किसी तरह से मेरे बेटे की प्रेमिका जीवित रहे और पुत्र के प्यार की निशानी बनी रहे। वहीं इस जघन्य कुकृत्य की हर तरफ चर्चा बना हुआ है। जितनी मुंह उतनी बातें निकल आ रही है कि इस तरह का घोर अपराध लड़की के पिता भाई तथा जीजा को नहीं करना चाहिए। बहुत ही बड़ी गलती किया था तो शादी करा देता। जबकि प्रेमी व प्रेमिका स्वजातीय है और दोनों का परिवार मिलता जुलता भी था। प्रेमिका के पिता सत्संग के मंच पर बैठकर प्रवचन करते थे कि जीव हत्या नहीं करना चाहिए लेकिन उन्होंने तो एक युवक की हत्या कर दी।
प्रेमिका के स्वास्थ में आई गिरावट को लेकर क्षेत्र में अफवाहें फैलने लगी की प्रेमिका की भी मौत हो गई है। लेकिन प्रेमी के स्वजनों से बातचीत करने पर पता चला कि अभी स्वास्थ में काफी सुधार हो रहा है चिकित्सक अपने देखरेख में रखे हुए हैं। उम्मीद है कि जल्द ही पूरी तरह से स्वस्थ हो जायेगी। लेकिन उनलोगो ने बताया कि प्रेमिका को इलाज कराने में भी कई तरह की कठिनाई हो रहा है। प्रेमिका को जबरन उठाने तथा जान मारने के लिए कुछ संदिग्ध लोग आसपास घूमते रहते हैं जिससे हमलोग को काफी दिक्कत हो रही है। वहीं एसडीपीओ अररिया पुष्कर कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन करते हुए कहा कि दोषी किसी भी सूरत में बक्नशा हीं जायेगा। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है और हर गतिविधियों पर नजर रख रही है।