तरैया, सारण।
तरैया-मढ़ौरा मुख्य सड़क पर नेवारी गांव में एक अज्ञात स्कॉर्पियों की ठोकर से सोमवार की देर रात्रि बाइक सवार किशोर की मौत हो गई। मृतक नेवारी गांव निवासी नागेंद्र यादव का 19 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार है, जो पटना में रहकर आईआईटी की तैयारी कर रहा था। घटना के सम्बंध में बताया जाता है कि बबलू सोमवार को पटना से गाड़ी पर बैठकर घर के लिए चला रास्ते में उसे नींद आ गई और वह तरैया से आगे निकल गया। जिसके बाद वह अपने मौसी के घर से बाइक लेकर अपने घर नेवारी के लिए चल दिया। रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर के नजदीक पहुचने पर जैसे ही वह घर की तरफ मुरा की पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने उसके बाइक में ठोकर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल रेफरल अस्पताल तरैया लेकर पहुचे जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने गंभीरावस्था में पटना रेफर कर दिया। पटना ले जाने के दौरान रास्ते मे ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया और अंत्यपरीक्षण के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया। मृतक बबलू के दादा मोखतार राय, दादी प्राणों देवी, मां रीता देवी, बहन अंजू कुमारी, छोटे भाई बंटी कुमार समेत परिवार के अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक बबलू कुमार के पिता पंजाब में रहकर फैक्ट्री में काम करते हैं। स्थानीय मुखिया मुकेश कुमार यादव समेत अन्य लोग मृतक के घर पहुंच कर शोक संतप्त परिजनों का ढाढस बढ़ाये।