बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की तबीयत में पहले से सुधार आया है, वहीं कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज दोपहर लालू यादव से एम्स अस्पताल में मुलाकात कर हाल चाल जाना है। राहुल ने लालू से मिलकर बेहतर स्वास्थ्य की कामना की और उनके परिवार के लोगों से भी मुलाकात की। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी 15 मिनट तक एम्स में रुके और फिर वहां से लौट गए।
इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
मिली जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एम्स में लालू यादव से शुक्रवार को मुलाकात की। राहुल गांधी शुक्रवार को दोपहर 1:15 बजे एम्स पहुंचे और करीब 20 मिनट रहे। लालू यादव से मिलकर दोपहर 1:35 बजे एम्स से वापस चले गए।
केंद्रीय मंत्रियों ने एम्स पहुंचकर लिया लालू यादव का हाल
केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बृहस्पतिवार को एम्स पहुंचकर लालू यादव से मुलाकात की और उनका हाल लिया। इसके अलावा कई नेता व समर्थक भी उनका हाल लेने एम्स पहुंचे।
गौरतलब है कि पटना स्थित पत्नी राबड़ी देवी के आवास में सीढ़ियों से गिरने के कारण लालू प्रसाद यादव के कंधे और कमर में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें नजदीक के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां पर परिवार की मांग पर लालू को एयर एंबुलेंस के जरिये बुधवार रात को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया।
दरअसल, बुधवार रात उन्हें पटना से एयर एंबुलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया और रात 11:30 बजे एम्स के सीसीयू में भर्ती किया गया। जिस वक्त उन्हें एम्स लाया था तब उन्हें आक्सीजन मास्क लगाया गया था। क्योंकि उस समय उनके शरीर में आक्सीजन का स्तर कम हो गया था। बाद में आक्सीजन के स्तर में सुधार होने से आक्सीजन सपोर्ट हटा दिया गया है। वह खुद से सांस ले पा रहे हैं। पल्स रेट व ब्लड प्रेशर भी सामान्य है।
बताया जा रहा है कि लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और डाक्टरों के मुताबिक, आगामी कुछ दिनों के दौरान वह अपने पैरों पर खड़े होने की स्थिति में आ जाएंगे।