मांझी :- मैंने अपनी ब्यक्तिगत चाकरी छोड़कर जनता की नौकरी करने का निर्णय किया है। महीने में 25 दिन जनता की सेवा करूँगा तथा पांच दिन की छुट्टी लेकर परिजनों के साथ वक्त बिताऊंगा।
यह बातें बिहार विधान परिषद सारण निकाय से निर्वाचित ई सच्चिदानंद राय ने गुरुवार को ताजपुर में आयोजित प्रतिनिधि सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों को आश्वस्त करते हुए कहा कि चुनाव प्रचार के दरम्यान मैंने जो वादा किया है उसे पूरा करने का हरसम्भव प्रयास करूंगा।
वर्ष 2016 में निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जो समन्वय स्थापित किया जाना चाहिए ब्यवसायिक कारणों से वह समन्वय मैं स्थापित नही कर पाया इस बात का उन्हें मलाल है। उन्होंने कहा कि चुनाव में समर्थन देने अथवा विरोध करने वाले किसी भी प्रतिनिधि के साथ मैं भेदभाव नही करूँगा सब का मैं प्रतिनिधि हूँ। सबको समान रूप से सम्मान देना मेरी प्राथमिकता में शामिल है। समारोह में मौजूद पंचायत प्रतिनिधियों को श्री राय ने अंग वस्त्र व दीवाल घड़ी प्रदान कर सम्मानित किया।
मौके पर विधान पार्षद श्री राय ने स्थानीय मुखिया मनीष कुमार सिंह द्वारा दाहा नदी के किनारे नवनिर्मित छठ घाट का विधिवत उदघाटन किया। समारोह को मुखिया व प्रतिनिधि क्रमशः मनीष कुमार सिंह सुशील कुमार सुमन दीपक कुमार मिश्रा लक्ष्मण यादव बीडीसी बशिष्ठ कुंअर जयराम सिंह चन्द्र प्रकाश सिंह तथा रिंकू सिंह आदि ने भी सम्बोधित किया। संचालन मुन्ना बाबा ने किया।