सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित इ-किसान भवन के सभागार में आपदा से बचाव के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया सीओ रणधीर प्रसाद की देखरेख में आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में एसडीआरएफ की टीम द्वारा बाढ़ के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों एवं विस्थापित होने की स्थिति में की जाने वाली तैयारियों के विषय में प्रशिक्षण दिया गया।
एसडीआरएफ के अधिकारियों ने बताया कि बाढ़ के समय चारों तरफ पानी होने की स्थिति में पहले तो अति आवश्यक वस्तुओं के साथ सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने का प्रयास करें, अगर उतना भी समय नही मिले तो घर की छतों एवं ऊंची जगहों पर शरण लेकर मौके पर उपलब्ध संसाधनों से आसपास के लोगों एवं विभाग के पदाधिकारियों से मदद की गुहार लगाएं।
मौके पर एसडीआरएफ की टीम के एसआई पवनेश कुमार सिंह, हेड कांस्टेबल संजू सुमन, सिपाही विजय पासवान ,भोला रजक सहित जनप्रतिनिधि एवं दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।