सारण :- जिले के पानापुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बीएआरसी के प्रांगण में बिहार शिक्षा परियोजना एवं स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में दिव्यांगता प्रमाणीकरण एवं यूडीआइडी कार्ड के लिए कैंप का आयोजन किया गया था।
इस आयोजन में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कुमार गौरव एवं समावेशी शिक्षा के बीआरपी पलकधारी की देखरेख में आयोजित इस कैंप में दृष्टि दिव्यांगता को छोड़कर शून्य से 18 साल के बच्चों का दिव्यांगता की जांच की गई एवं उनका कार्ड बनाया गया।
इस शिविर के लिए सदर अस्पताल छपरा से प्रतिनियुक्त चिकित्सकों एवं टेक्निकल कर्मचारियों की टीम में ऑडियोलॉजिस्ट डॉ. संतोष कुमार वर्मा ,क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ. टी के सिंह ,डॉ. एस एस प्रसाद ,बबलू राम सहित पीएचसी पानापुर के चिकित्सक मौजूद रहे।
इस मौके पर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह ,सचिव नवल किशोर राय ,बीआरपी कांता राम ,रमेश कुमार सिंह ,शिवकुमार राम सहित अन्य उपस्थित थे।