आयोजित शिविर में कुल 151 बच्चो की हुई जांच , चिकित्सा प्रभारी ने सभी दिव्यांग बच्चों को प्रमाण पत्र दिया।
सारण :- जिले के मशरक बीआरसी पर स्कूली बच्चों के दिव्यंगता जांच शिविर आयोजित किया गया। आयोजित शिविर का उद्घाटन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डाॅ वीणा कुमारी के अध्यक्षता में दिव्यांग जांच शिविर में जिले से कई चिकित्सकों के अलावे मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ गोपाल कृष्ण मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
बतादे की आयोजित शिविर में मशरक प्रखंड के 18 वर्ष के उम्र तक के कुल 151 बच्चो के विभिन्न दिव्यांगता स्वरूप का जांच कर प्रमाण पत्र जारी किया गया। इस शिविर में आर्थो दिव्यांग के 81, मानसिक दिव्यांग के 49 , श्रवण बाधित दिव्यांग के 16 एवं तुतलाकर बोलने वाले 5 बच्चो का प्रमाणपत्र बना।
आपको बतादे की जांच दल में चिकित्सा प्रभारी मशरक के अलावे छपरा सदर अस्पताल से डाॅ संतोष कुमार वर्मा ,डाॅ टी के सिंह सहित अन्य शामिल थे। मौके पर बीआरपी मनोज कुमार, रहमत अली मंसूरी, प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह कुशवाहा ,डाटा एंट्री ऑपरेटर मुन्ना कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे ।