महाराष्ट्र सरकार में पिछले कई दिनों चल रही राजनीतिक उथल-पुथल के बीच आखिरकार आज शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है।
सर्वोच्च न्यायलय के आदेश के बाद महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने बुधवार की रात 9.30 बजे फेसबुक लाइव पर संबोधन दिया और इसके बाद महाराष्ट्र सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया।
बता दें शिवसेना की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार शाम करीब 3.30 घंटे सुनवाई की थी इसके बाद इस मामले पर सुनवाई कर रहा था। कोर्ट ने रात बुधवार 9 बजे अहम फैसला देते हुए गुरुवार को महाराष्ट्र विधानसभा में होने वाले फ्लोर टेस्ट को हरी झंडी दे दी थी।
सुप्रीम कोर्ट से फ्लोर टेस्ट मामले में झटका लगने के बाद महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पद से इस्तीफा दिया है। इसके साथ ही उद्धव ठाकरे ने एमएलसी पद से भी इस्तीफा देने की घोषणा की है।
उद्धव ठाकरे ने कहा
मैं अप्रत्याशित तरीके से (सत्ता में) आया था और मैं इसी तरह से बाहर जा रहा हूं। मैं हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं, मैं यहां रहूंगा, और मैं एक बार फिर शिवसेना भवन में बैठूंगा। मैं अपने सभी लोगों को इकट्ठा करूंगा। मैं सीएम और एमएलसी पद से इस्तीफा दे रहा हूं।