तरैया, सारण।
थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव में आपसी विवाद में एक महिला समेत तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों में नारायणपुर के शंकर राय, रितेश कुमार, तथा बबिता देवी शामिल हैं। घायल सभी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल तरैया में किया गया है। इस सम्बंध में पीड़ित पक्षो द्वारा स्थानीय थाने में एक शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस प्राप्त शिकायत के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।