
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के सारंगपुर गांव स्थित उदित सिंह के ढाला के पास शनिवार की सुबह शौच को गए एक युवक की गंडक नदी में डूब जाने से मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक उभवा सरौजा गांव निवासी रामअरग सिंह का पुत्र 37 वर्षीय अजय सिंह बताया जाता है।
बताया जाता है कि रोजाना की तरह युवक शौच के बाद गंडक नदी में स्नान करने गया जहां गहरे पानी मे चले जाने से वह नदी में डूब गया घाट पर युवक के कपड़े एवं चप्पल देख उसके डूब जाने का पता चला
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
मृतका की पत्नी एवं चार अबोध बच्चो के चीख पुकार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह ने स्थानीय थाने की पुलिस एवं सीओ को घटना की सुचना दी जिसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची एवं शव की तलाश में जुट गई है।