
सारण : जिले के पानापुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार की रात पानापुर एवं बैकुंठपुर की सीमा स्थित दियारा क्षेत्र में छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किया।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पानापुर एवं बैकुंठपुर की सीमा स्थित दियारा क्षेत्र में शराब कारोबारियों द्वारा भारी मात्रा में शराब की डिलीवरी की जानेवाली है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष महम्मद जकारिया के नेतृत्व में थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात दियारा क्षेत्र में छापेमारी की।
छापेमारी की भनक लगते ही अधिकांश शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहे। पुलिस ने दियारा क्षेत्र से 23 गैलन देसी शराब के साथ दो कारीबरी को भी गिरफ्तार कर लिया। वही मौके से शराब कारोबारियों की 5 मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।
पकड़े गए दोनो कारोबारी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया गांव के बताए जाते है। इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए कारोबारियों की निशानदेही पर अन्य शराब कारोबारियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।