
सारण :- जिले के पानापुर थाना क्षेत्र के रसौली बिंद टोली गांव में स्थानीय थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 25 लीटर देसी शराब बरामद किया।
शराब धंधेबाज ने पुलिस की गाड़ी को आता देख मौके से फरार हों गया।
मामले में थाना अध्यक्ष विकास कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर शराब धंधेबाज की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।
आपको बता दें कि स्थानीय थाने की पुलिस के द्वारा शराब धंधेबाजों के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाए जाने से शराब धंधेबाजो में दहशत बना हुआ है।