रौशन एसी स्लीपर बस मशरक से टाटा जा रही थी जबकि कार पटना से सिवान जा रही थी।
सारण :- तरैया-मशरक मुख्य मार्ग एसएच-73 पर तरैया थाना क्षेत्र के रामबाग नहर पुल के पास टवेरा कार एवं बस की जोरदार टक्कर हो गई।
टवेरा कार एवं बस की टक्कर में कोई हताहत होने की खबर नहीं है।
बताया जाता है कि इस भयानक टक्कर में कार के चालक सहित कार में सवार 4 लोग घायल हो गए । जिसमें दो लोगों की स्थिति गंभीर बताई जाती है। घायलों का प्राथमिक उपचार तरैया रेफरल अस्पताल में किया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में पटना सिटी के जगदीश बहादुर सिंह का 29 वर्षीय पुत्र रवि कुमार, चालक रोहित तिवारी, सवार विक्की कुमार, शुभम कुमार बताया जाता है।
बताया जाता है कि दोपहर तीन बजे मशरक से रांची टाटा जानेवाली रौशन ट्रेवल्स एसी स्लीपर बस एसएच 73 मशरक -तरैया के रास्ते आ रही थी। इधर तरैया नहर के रास्ते पटना नम्बर टवेरा कार पटना से सिवान जा रही थी। बस एवं कार के चालक काफी तेज गति में थे। इसी बीच रामबाग नहर पुल के पास दोनों गाड़ियों में जोरदार टक्कर हो गई। टवेरा कार बस के अगले हिस्से में फँस गया।
एसएच 73 और नहर के रास्ते में उक्त जगह पर ब्रेकर की अतिआवश्यक है।
कार में सवार छह व्यक्ति थे जिसमें चालक समेत चार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए । कार के चालक रोहित कुमार एवं आगे सीट पर बैठे रवि कुमार बस एवं कार की जोरदार टक्कर में कार में फंस गए । चालक रोहित को किसी तरह कार से बाहर किया गया लेकिन आगे सीट पर बैठे रवि कुमार का पैर बुरी तरह से फंस गया था। कार के मिस्त्री एवं जेसीबी के मदद से लगभग 40 मिनट के करी मशक्कत के बाद कार को काटकर कर रवि कुमार को सुरक्षित निकाला गया।
स्थानीय लोगों के मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां सभी का प्राथमिक उपचार चल रहा है। वहीं बस एवं कार की टक्कर के बाद बस के चालक एवं अन्य स्टॉप नहर के रास्ते फरार हो गए।
पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर जेसीबी से क्षतिग्रस्त टवेरा कार को सड़क किनारे कराया तथा बस को जप्त कर थाने लेकर आई। समाचार लिखें जाने तक पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई थी।