तरैया, सारण।
प्रखंड के ग्राम कचहरी तरैया के सरपंच राधिका देवी के आवास पर बुधवार को प्रखंड के सभी पंच व सरपंचों की एक बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने किया। बैठक के दौरान पंच सरपंचों ने अपनी समस्या को रखते हुए कहा की वित्तिय वर्ष में विगत 18 माह का उनलोगों का मानदेय बकाया है। वही नवनिर्वाचित पंच-सरपंचों के निर्वाचन के बाद से अब तक मानदेय नहीं मिल पाया है। जिस पर उपस्थित सभी पंच सरपंचों ने नाराजगी जाहिर की। सभी समस्याओं से अवगत होने पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव ने पंच-सरपंचों को आश्वासन दिया तथा उन्होंने विगत 18 माह के बकाये मानदेय एवं नवनिर्वाचित सभी पंच-सरपंचों के निर्वाचन के बाद से अबतक के मानदेय भुगतान की मांग की है। बैठक में तरैया सरपंच संघ के अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह, पचभिंडा सरपंच प्रतिनिधि सुदीश कुमार, भागवत सहनी, सुनील सिंह, मोहम्मद उमर, अजीत रंजन सिंह, राधिका देवी, उमेश सिंह, ललन राम समेत अन्य पंच व सरपंच शामिल थे।